रेडक्रॉस भवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविर 30 अगस्त को

रेडक्रॉस भवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविर 30 अगस्त को
Source: IANS

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला में 60 वर्ष से अधिक के उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति के साझा प्रयास से एलिम्को कंपनी के सहयोग से 30 अगस्त को रेडक्रॉस भवन में सुबह 9 बजे से जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में कानों की सुनने वाली मशीन, व्हीलचेयर, कमर बेल्ट, घुटने की बेल्ट कम बोर्ड चेयर सहित विभिन्न उपकरणों की आवश्यकता वाले बुजुर्ग आ सकते हैं।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि इस जांच शिविर में बुजुर्ग व्यक्ति आधार कार्ड, फैमिली आईडी साथ लाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने ग्राम पंचायत, नगर पार्षदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों से भी अनुरोध किया कि वे अपने आसपास रहने वाले उन वरिष्ठ नागरिक जन की सूची बनाएं, जिन्हें सहायक उपकरणों की जरूरत है और सूची रेडक्रॉस समिति के सचिव श्याम सुन्दर के मोबाइल नंबर 8571856900 पर जमा करा सकते है।

उपायुक्त ने बताया कि 27 अगस्त तक कोई भी बुजुर्ग अपना पंजीकरण रेडक्रॉस में करवा सकता है।