समाज को संवेदनशील बनाने के लिए मीडिया का उपयोग किया जाएः सुनित मुखर्जी
'समाज कार्य शिक्षकों के लिए सामाजिक सुरक्षा मुद्दे' विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम।

गोहाना, गिरीश सैनी। सामाजिक जागरूकता पैदा करने, महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर प्रभावी सामुदायिक सहभागिता को सुगम बनाने तथा लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें प्रबुद्ध करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज कार्य पेशेवरों को लोगों तक पहुंचने के लिए विभिन्न मीडिया उपकरणों और प्लेटफार्मों का उपयोग करना चाहिए। यह उद्गार प्रख्यात मीडिया शिक्षक सुनित मुखर्जी ने बीपीएसएमवी, खानपुर कलां के समाज कार्य विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर आमंत्रित वक्ता व्यक्त किए। 'समाज कार्य शिक्षकों के लिए सामाजिक सुरक्षा मुद्दे' विषय पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस (एनआईएसडी), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है।
सुनित मुखर्जी ने अपने प्रेरक, विचारोत्तेजक संबोधन में कहा कि वृद्ध होती आबादी, लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण, समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों को मुख्यधारा में शामिल करने की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में समाज को संवेदनशील बनाने के लिए मीडिया का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाने के लिए फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों सहित मीडिया से जुड़े कई उदाहरण साझा किए।
समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू पवार ने आमंत्रित वक्ता का स्वागत किया। अन्य सत्र में दिलबाग सिंह दहिया (डीआरडीए, सोनीपत) ने सामाजिक क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। डीन, सोशल साइंसेज प्रो. रवि भूषण ने समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए समाज कार्य के महत्व को रेखांकित किया। ज्ञान मेहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला में कुरुक्षेत्र विवि, सीडीएलयू सिरसा, डीयू और जामिया मिलिया के संकाय सदस्य और प्रतिभागी शामिल हुए।