रोहतक में राज्य स्तरीय समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे राष्ट्रीय ध्वजारोहण

रोहतक में राज्य स्तरीय समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे राष्ट्रीय ध्वजारोहण

रोहतक, गिरीश सैनी। 15 अगस्त के अवसर पर स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 79 वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एमडीयू परिसर स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

 

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के उपरांत खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकडिय़ों का निरीक्षण करेंगे। इस वर्ष परेड में 11 टुकडिय़ां शामिल है, जो परेड कमांडर एएसपी फैसल खान के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट में हिस्सा लेंगी, जिनकी मुख्यमंत्री सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश वासियों के नाम संदेश दिया जाएगा तथा वे युद्घ वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित करेंगे।

 
उपायुक्त ने बताया कि इसके उपरांत समारोह में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के 410 रंगरूट सामूहिक शारीरिक अभ्यास में भाग लेंगे। पुलिस जवानों द्वारा योगासन तथा स्वैट की टीम द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन होगा। इसके बाद देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत तथा ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के जवानों द्वारा डॉग शो व मोटर साइकिल शो में हैरतअंगेज करतब दिखाए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा। 14/08