एमडीयू के बाईस शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 22 शोधार्थियों को पीएचडी का पात्र घोषित किया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में फार्मेसी से प्रज्ञया शर्मा व ज्योति, कंप्यूटर साइंस से नविता, गणित से गीता, फिजिक्स से आशा रानी, जूलॉजी से नीतू शर्मा, माइक्रोबायोलॉजी से सिमरन रानी व अनुभूति, बायोटेक्नोलोजी से अरूणा कुमारी, लॉ से रीतू वाईके बहल व राजेश शर्मा, मनोविज्ञान से स्वीटी व रजनी, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन से वरुण कुमार, लोक प्रशासन से दिनेश, इतिहास से आयुष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से राजन, एजुकेशन से मुकेश कुमार, कॉमर्स से बीनू व नुपूर मक्कड़ तथा होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट से शिवांगी श्रीवास्तव व नीरज कुमार शामिल है।