जीजेयू में निकाली गई तिरंगा यात्रा

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में वीरवार को एनएसएस, एनसीसी तथा वाईआरसी इकाई के सौजन्य से निकाली गई तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा भारत की आन-बान और शान का प्रतीक है। आजादी के पर्व पर हम सबको अपने घरों पर तिरंगा लगाना है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने तथा आजादी के पर्व को उल्लास से मनाने के लिए प्रेरित करें।
कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देश भक्ति की भावना को प्रबल करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करना है। कुलपति कार्यालय से आरंभ होकर तिरंगा यात्रा सिटी गेट नंबर 3, पुराना कैम्पस, बालिका छात्रावास तथा अमृता देवी सर्कल से होते हुए एनएसएस कार्यालय तक पहुंची।