मीडिया विशेषज्ञ सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों को दिया डोंट शेयर विद आउट फैक्ट चेक का मंत्र
अंग्रेजी विभाग में मीडिया साक्षरता पर व्याख्यान।

रोहतक, गिरीश सैनी। आज के डिजिटल युग में मीडिया साक्षरता समय की जरूरत है। मीडिया टूल्स को सही प्रकार पहचानना, मीडिया संदेशों एवं समाचार का उचित विश्लेषण करना, उनका मूल्यांकन करना, तथा उपयुक्त मीडिया कंटेंट क्रिएट करना मीडिया साक्षरता के लिए जरूरी है। बिना सोचे समझे, बिना तथ्यात्मक जांच के विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट फार्वड करने से परहेज करने का आह्वान प्रतिष्ठित मीडिया विशेषज्ञ तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने सोमवार को एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान में किया।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता मीडिया विशेषज्ञ सुनित मुखर्जी ने- डोंट शेयर विद आउट फैक्ट चेक का मंत्र विद्यार्थियों को दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के इतिहास तथा महत्व एवं मीडिया साक्षरता के महत्व पर व्याख्यान दिया। इस इंटरैक्टिव सत्र में सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों को विविध फेक न्यूज उदाहरण तथा वास्तविक जीवन में, समाज में फेक न्यूज के कुप्रभाव बारे विस्तृत जानकारी दी।
सुनित मुखर्जी ने मीडिया साक्षरता के तहत मिस इंर्फोमेशन, डिसइनफॉरमेशन, मैलइंफोर्मेशन, प्रोपेगेंडा तथा डीफ फेक बारे विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। समाचार तथा संदेश की वास्तविकता जानने के लिए स्रोत की जांच पड़ताल पर उन्होंने विशेष बल दिया। उन्होंने कुछ फैक्ट चेकिंग टूल्स तथा फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स के बारे में भी बताया। व्याख्यान उपरांत उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। सुनित मुखर्जी ने इस अवसर पर मीडिया साक्षरता शपथ भी दिलाई ताकि सूचना का संप्रेषण सभी जिम्मेदारी से करें तथा राष्ट्र में स्वस्थ इंफॉर्मेशन इकोसिस्टम बने। इस दौरान विद्यार्थियों ने फेक न्यूज/सूचना न फैलाने की शपथ ली।
विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने स्वागत भाषण दिया तथा इस व्याख्यान की पृष्ठभूमि रखी। आभार प्रदर्शन छात्रा हिना अहलावत ने किया। इस व्याख्यान कार्यक्रम का समन्वयन-संयोजन प्राध्यापक डा. नीलम हुड्डा तथा डा. अंजू मेहरा ने किया।