मजदूरी कर रहे चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया

मजदूरी कर रहे चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला बाल कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह ने एनजीओ एमडीडी ऑफ इंडिया के सहायक विकास एवं मानव तस्करी रोधी टीम के सदस्यों रवि मलिक, विजय सैनी व विकास के साथ महम स्थित होटल व जूस की दुकान से चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया। इनमें दो बच्चे 15 वर्ष तथा दो बच्चे 16 वर्ष आयु के है, जो होटल व जूस की दुकान पर मजदूरी कर रहे थे।


इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के चेयरमैन एडवोकेट सतीश कौशिक व सदस्यों एडवोकेट विकास अत्री तथा उषा रानी ने इन बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर समझाया कि वे भविष्य में अपने बच्चों से बाल मजदूरी न करवाये। समिति के चेयरमैन ने कहा है कि सभी होटल, नर्सिंग होम, फैक्ट्री, ईट भट्टों व दूसरे कार्यों में बच्चों से मजदूरी या कोई ऐसा काम ना करवाये, जिससे उनके हितों का नुकसान हो। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी बच्चा कहीं भी बाल मजदूरी या ऐसा काम करता मिले, जिसमें बच्चे का नुकसान हो तो तुरंत समिति को सूचित करें।


बाल कल्याण समिति ने अभिभावकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में बच्चों से बाल मजदूरी करवाई तो माता-पिता व अभिभावकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इन बच्चों के माता-पिता ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में बच्चों से मजदूरी नहीं करवायेंगे। बच्चों का रेस्क्यू करवाने वाली टीम ने होटल मालिक व जूस की दुकान के संचालक को भी चेतावनी देते हुए समझाया कि यदि भविष्य में बाल मजदूर को काम पर रखा तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।