एमएड एवं एमएड स्पेशल एजुकेशन की परीक्षाएं 27 दिसंबर से

एमएड एवं एमएड स्पेशल एजुकेशन की परीक्षाएं 27 दिसंबर से

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की एमएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन तृतीय सेमेस्टर (रेगुलर एवं री-अपीयर) तथा एमएड चतुर्थ सेमेस्टर (केवल री-अपीयर) की थ्योरी परीक्षाएं 27 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षाओं की विस्तृत डेट शीट विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।