खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमडीयू की महिला टेनिस टीम ने जीता स्वर्ण

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमडीयू की महिला टेनिस टीम ने जीता स्वर्ण

रोहतक, गिरीश सैनी। राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमडीयू की महिला टेनिस टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। देशभर की 150 टीमों के बीच हुए इस आयोजन में एमडीयू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11वां स्थान प्राप्त किया।

फाइनल मुकाबले में एमडीयू के टीम सदस्यों अंजली, रैने सिंह और कनिका ने निर्णायक क्षणों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उस्मानिया विवि को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत और खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी है।