राष्ट्रीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में एमडीयू की गरिमा को मिला बेस्ट स्लोगन अवार्ड
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की यूआईईटी की बीसीए दूसरे सेमेस्टर की छात्रा गरिमा को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बेस्ट स्लोगन अवार्ड से नवाजा गया है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए छात्रा गरिमा को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि गरिमा की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा देगी। इस दौरान वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान, वाईआरसी काउंसलर डा. कविता व डा. धीरज खुराना, वाईआरसी कर्मी जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर- कीपिंग ह्यूमैनिटी एलाइव विषय पर ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में छात्रा गरिमा के स्लोगन को बेस्ट स्लोगन चुना गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव आरके जैन तथा आईसीआरसी रीजनल डेलिगेशन हेड केदिर आउल उमर ने गरिमा को बेस्ट स्लोगन अवार्ड प्रदान किया।
Girish Saini 

