ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेगी एमडीयू की फेंसिंग टीम
रोहतक, गिरीश सैनी। गुरु नानक देव विवि, अमृतसर में 2 से 10 नवंबर तक होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में एमडीयू की पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम भाग लेगी।
खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों से पूर्ण समर्पण, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आह्वान किया।
Girish Saini 

