नवंबर के तीसरे सप्ताह में होगा एमडीयू का 19वां दीक्षांत समारोह
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू का 19वां दीक्षांत समारोह नवंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि प्रत्येक अवार्डी को दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। यह पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है और 14 नवंबर 2025 तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि विवि शिक्षण विभागों (यूटीडी), एमडीयू और एमडीयू- सीपीएएस, गुरुग्राम के वे स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी जिन्होंने मई-जून 2025 की परीक्षाएं पूर्ण श्रेणी में उत्तीर्ण की है, वे इस दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने के पात्र होंगे। इसके अलावा, पीएचडी की उपाधि उन शोधार्थियों को प्रदान की जाएगी जिनकी अधिसूचना 26 दिसंबर 2023 के बाद तथा 30 सितंबर 2025 से पहले जारी की गई है। पूर्वाभ्यास की तिथि, समारोह का समय और परिधान संहिता (ड्रेस कोड) जैसी महत्वपूर्ण जानकारी विवि वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
Girish Saini 

