एमडीयू वाईआरसी गर्ल्स टीम सर्वश्रेष्ठ टीम के खिताब से सम्मानित
रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, चंडीगढ़ द्वारा 19 से 23 जून तक मनाली में आयोजित यूथ रेड क्रॉस एडवेंचर कैंप में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की वाईआरसी गर्ल्स टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम के खिताब से नवाजा गया। समरिला कैंप, सोमवन हरिपुर, मनाली, हिमाचल प्रदेश में लड़कियों के लिए आयोजित इस राज्य स्तरीय पांच दिवसीय कैंप में मदवि की यूथ रेड क्रॉस गर्ल्स टीम को ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार दिया गया है।
इस शिविर में एमडीयू के इमसॉर से नेहा दलाल, मदवि संगीत विभाग से ईशा पांचाल, वैश्य आर्य महिला शिक्षण महाविद्यालय, बहादुरगढ़ से शिवानी और गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज, रोहतक से प्रकृति भटनागर ने वैश्य आर्य महिला शिक्षण महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की वाईआरसी काउंसलर सुनीता के साथ भाग लिया। मदवि की इस टीम को सभी प्रतिभागी टीमों में सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार दिया गया और समापन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
Girish Saini 

