तीन पखवाड़े तक सघन पौधरोपण अभियान चलाएगा एमडीयू
दो लाख से अधिक छात्र करेंगे सक्रिय भागीदारी।

रोहतक, गिरीश सैनी। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए एमडीयू द्वारा आगामी तीन पखवाड़े तक सघन पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विवि और इससे संबद्ध कॉलेजों के दो लाख से अधिक छात्र सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना, पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना और छात्रों में प्रकृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। उन्होंने बताया कि पौधरोपण केवल एक प्रतीकात्मक गतिविधि नहीं होगी, बल्कि यह एक दीर्घकालिक पर्यावरणीय जिम्मेदारी का रूप लेगी।
उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में प्रारंभ होने वाला ये अभियान चरणबद्ध ढंग से आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण में 1 से 15 जुलाई तक दिव्यांगों को समर्पित पौधरोपण अभियान आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण में 16 से 30 जुलाई तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के- एक पेड़ मां के नाम अभियान को समर्पित रहेगा। तीसरा चरण 31 जुलाई से 14 अगस्त तक नशा मुक्त घर अभियान को समर्पित रहेगा। इस दौरान फलदार, छायादार व औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी।
कुलपति ने बताया कि इस अभियान के तहत विवि परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों, सड़कों के किनारे, सार्वजनिक स्थल तथा सामुदायिक क्षेत्रों में पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें विवि की एनएसएस, वाईआरसी, एनसीसी इकाईयां तथा सभी विभागों व संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य भाग लेंगे। कुलपति ने विवि परिसर की सुंदरता व स्वच्छता को और अधिक निखारने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि एमडीयू परिसर न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, बल्कि अब वह हरियाली और सौंदर्य का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने का काम करेगा, बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और उसकी रक्षा के लिए प्रेरित करेगा।
इस दौरान डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, यूनिवर्सिटी आउटरीच निदेशक प्रो. अंजू धीमान, यूनिवर्सिटी आउटरीच कंसल्टेंट प्रो. राजकुमार, निदेशक कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव प्रो. सुरेन्द्र यादव, यूआईईटी की सहायक प्रोफेसर डा. ईशा, कुलपति कार्यालय के अधीक्षक खैराती लाल तथा पीआरओ पंकज नैन मौजूद रहे।