राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने

राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मंगलवार को हरियाणा के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने राज्यपाल को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति का ब्यौरा दिया। उन्होंने कुलाधिपति को एमडीयू के भविष्योन्मुखी विकास रोड मैप बारे जानकारी दी।

राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग रोबोटिक्स, स्पेस साइंस, अर्थ साइंस, पब्लिक हेल्थ साइंस क्षेत्र में नवीनतम पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स साइंस संकाय तथा पाठ्यक्रम को सुदृढ़ किया जाए। कुलाधिपति ने एमडीयू को अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ शैक्षणिक सहभागिता करने का परामर्श भी दिया। उन्होंने एमडीयू के शैक्षणिक एवं खेल क्षेत्र की उपलब्धियों की सराहना की। हरियाणा सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को प्रगति यात्रा में जरूरी सहयोग का आश्वासन राज्यपाल-कुलाधिपति ने दिया।