राज्यपाल असीम कुमार घोष से मिले एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
शिक्षा, शोध व नवाचार को लेकर की चर्चा।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के राज्यपाल एवं एमडीयू के कुलाधिपति असीम कुमार घोष से विवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने हरियाणा राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान कुलपति ने विवि की शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध उन्नयन, नवाचारों, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पहलों और भावी योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गोल्डन जुबली वर्ष में एमडीयू नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और विद्यार्थी-केंद्रित गतिविधियों को सशक्त करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। साथ ही विद्यार्थियों के कौशल विकास और उनको सामाजिक सरोकारों से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर रहा है। उन्होंने एमडीयू के नशा मुक्त घर अभियान, पोषण युक्त एनीमिया मुक्त और योग युक्त मोटापा मुक्त अभियानों बारे राज्यपाल को अवगत करवाया।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति असीम कुमार घोष ने विवि द्वारा शिक्षा, शोध, खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अपनी शुभकामनाएं दी।
Girish Saini 


