बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, कोलार की विजिट करके वापस लौटे विद्यार्थियों से संवाद किया एमडीयू कुलपति ने

बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, कोलार की विजिट करके वापस लौटे विद्यार्थियों से संवाद किया एमडीयू कुलपति ने

रोहतक, गिरीश सैनी। स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, कोलार, कर्नाटक की विजिट करके वापस एमडीयू लौटे विद्यार्थियों के दल से कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इंटरेक्शन किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों से बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, कोलार से जुड़े उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक एक्सपोजर मिलता है। इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा व डीन, सीडीसी प्रो विनीता हुड्डा भी मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम की निदेशिका प्रो. अंजू धीमान ने कुलपति को बताया कि स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एमडीयू के 20 विद्यार्थियों के दल ने यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के उप निदेशक डा. कर्मवीर श्योकंद व पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डा. गीता की अगुवाई में बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, कोलार, कर्नाटक की विजिट की। बेंगलुरू नॉर्थ यूनिवर्सिटी में इस प्रोग्राम के समापन सत्र में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रो. अंजू धीमान ने भी शिरकत की।