ब्राजील की यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो के साथ सहयोग करेगा एमडीयू

ब्राजील की यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो के साथ सहयोग करेगा एमडीयू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर एकेडमिक नेटवर्किंग (ज्ञान) के अंतर्गत आए एक्सपर्ट के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ब्राजील की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो से आए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो. स्वेतोस्लाव दिमित्रोव टोडोरोव ने भाग लिया। प्रो. टोडोरोव, फैकल्टी ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ साओ पाउलो में प्रेजिडेंट, कमीशन फॉर इंटरनेशनल रिलेशन्स के पद पर कार्यरत हैं।

बैठक में एमडीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो के बीच शैक्षणिक सहयोग, अनुसंधान, शिक्षक-विद्यार्थी आदान-प्रदान तथा संयुक्त परियोजनाओं के अवसरों पर चर्चा हुई। दोनों संस्थानों ने सहमति व्यक्त की कि प्रस्तावित समझौता ज्ञापन (एमओयू) विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधार्थियों तथा स्नातकोत्तर और पीएच.डी. कार्यक्रमों के हित में अनेक संभावनाएं खोलेगा। संभावित सहयोग के क्षेत्र जीवन विज्ञान, सूक्ष्मजीव विज्ञान, होटल एवं पर्यटन प्रबंधन जैसे विषय होंगे। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन मेंटरिंग, डिस्टिंग्विश्ड विज़िटिंग फैकल्टी, और संयुक्त वैल्यू-ऐडेड प्रोग्राम्स को भी मिलकर विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। यह पहल ब्रिक्स देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच शैक्षणिक सहयोग और विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।

इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ, प्रो. आशीष दहिया, ज्ञान कार्यक्रम के कोर्स संयोजक प्रो. संतोष तिवारी, प्रो. मुनीष गर्ग, प्रो. दीपक कौशिक, डॉ. एस.एस. गिल सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।