ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में एमडीयू टीम तृतीय

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में एमडीयू टीम तृतीय

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की पुरुष कबड्डी टीम ने गलगोटिया विवि में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (नेशनल स्टाइल) प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

टीम के उत्कृष्ट खिलाड़ी सागर को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ रेडर घोषित किया गया। टीम के प्रबंधक डॉ. जयपाल और कोच विकास ने खिलाड़ियों के उत्साह और समर्पण की सराहना की।

खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने टीम को बधाई देते हुए भविष्य में और बड़ी सफलताएं हासिल करने की शुभकामनाएं दी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने भी टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई दी। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो एस.सी. मलिक और कुलसचिव डॉ कृष्णकांत ने भी कबड्डी टीम को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।