एमडीयू ने शुरू किया चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम

एमडीयू ने शुरू किया चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) प्रारंभ हो रहा है।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि एमडीयू में चार वर्षीय समेकित बीए बीएड तथा बीकाम बीएड पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। इन दोनों पाठ्यक्रमों में 50-50 सीटें उपलब्ध रहेंगी। प्रवेश नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के जरिए दिया जाएगा। इस संबंध में 19 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत विवरण के लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की वेबसाइट विजिट की जा सकती है।

गौरतलब है कि इस चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए पात्रता शर्त बारहवीं कक्षा (सीनियर सेकेंडरी) में 45 प्रतिशत अंक (अनुसूचित जाति/जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 42.75 प्रतिशत) है। ये शैक्षणिक कार्यक्रम पहली बार एमडीयू में प्रारंभ हो रहे हैं।