पर्सनल एंड सोशल हेल्थ मैनजमेंट, ड्रग रेगुलेटरी एंड अफेयर्स, हिन्दू स्टडीज समेत एमडीयू ने शुरू किए 25 नए सर्टिफिकेट तथा पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम।

पर्सनल एंड सोशल हेल्थ मैनजमेंट, ड्रग रेगुलेटरी एंड अफेयर्स, हिन्दू स्टडीज समेत एमडीयू ने शुरू किए 25 नए सर्टिफिकेट तथा पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम।

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट तथा पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर है।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के विवरण, प्रवेश प्रक्रिया, प्रवेश अर्हता शर्तें, आदि एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मेरिट लिस्ट 20 नवंबर को जारी की जाएगी। पहली फिजिकल काउंसलिंग भी 20 नवंबर को निर्धारित है।
गौरतलब है कि सत्र 2023-2024 से एमडीयू में 25 नए सर्टिफिकेट तथा पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। वहीं, पूर्ववर्ती 15 पाठ्यक्रम इस बार भी उपलब्ध हैं।

पूर्ववर्ती पाठ्यक्रमों में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम- ट्रांसलेशन, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस, साइबर लॉ, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, डाटा एनालिटक्स, कर्मकांड, लेबर एंड सोशल वेल्फेयर व इंटैलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स तथा सर्टिफिकेट्स कोर्स- एकेडमिक राइटिंग, कम्यूनिकेशन स्किल्स, जर्मन लैंग्वेज, फ्रेंच लैंग्वेज, स्पेनिश लैंग्वेज, थ्री डी प्रिंटिंग एंड डिजाइन शामिल हैं।

नए शुरू किए गए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में - एआई एंड एमएल इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज, पर्सनल एंड सोशल हेल्थ मैनजमेंट, बायोमीट्रिक आइडेंटीफिकेशन, टेरिज्म स्टडीज, बुक पब्लिशिंग, रिसर्च मैथेड्स इन सोशल रिसर्च, कम्यूनिकेशन स्किल्स, प्रोफेशनल स्किल्स, यूनिवर्सल ह्यूमैन वैल्यूज, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट स्किल्ज, हॉस्पीटल फूड सर्विस एंड डाइटिक्स, स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन, पेडागोजी ऑफ ऑनलाइन टीचिंग, दयानंद फिलासफी, इंडियन नॉलेज सिस्टम, तबला तथा हारमोनियम शामिल हैं। नए पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में - बिजनेस साइकोलोजी, ड्रग रेगुलेटरी एंड अफेयर्स, एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट, कंप्यूटेशनल बायोलॉजी, बायोटेक्नोलाजी, इंडस्ट्रीयल सेफ्टी एंड मैनजमेंट, भारतीय संस्कृति धर्म, दर्शन एंड अध्यात्म, हिन्दू स्टडीज हैं।