एमडीयूः यूनिवर्सिटी कोर्ट के सदस्य मनोनीत

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू एक्ट के स्टैच्यूट 9 के प्रावधानों के तहत भूगोल विभाग के डा. प्रमोद कुमार व डा. सचिंदर सिंह, मनोविज्ञान विभाग की डा. शालिनी सिंह व डा. अंजलि मलिक तथा सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल की प्राचार्य डा. वंदना त्यागी को यूनिवर्सिटी कोर्ट का सदस्य मनोनीत किया है।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि उपरोक्त सभी की नियुक्ति बतौर यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य तुरंत प्रभाव से दो वर्ष के लिए की गई है।