एमडीयू: पीजी कोर्सेज़ की रिक्त सीटों पर दाख़िले के लिए पांचवी फिजिकल काउंसलिंग 24 अगस्त को
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में सत्र 2024-2025 में पीजी पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाख़िले के लिए पांचवी फिजिकल काउंसलिंग 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों की सूची 23 अगस्त को डिस्प्ले होगी। दाख़िले के लिए पांचवीं काउंसलिंग 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी तथा फीस 25 अगस्त तक जमा होगी। फिर भी सीटें रिक्त रहती हैं तो उनकी सूची 28 अगस्त को डिस्प्ले की जाएगी। छठी फिजिकल काउंसलिंग 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी तथा फीस 30 अगस्त तक जमा करानी होगी। दाख़िले की फाइनल कट ऑफ डेट 30 अगस्त होगी। विस्तृत जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। /20/08/2024
Girish Saini 


