एमडीयू ने पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ाई

एमडीयू ने पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ाई

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू में संचालित पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में सत्र 2023-2024 संचालित पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 18 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी और एडमिशन मिलने की सूरत में 20 दिसंबर को ही फीस जमा करानी होगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों समेत अन्य विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट  पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।