19वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में भाग लेने के लिए नागपुर पहुंची एमडीयू एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम

19वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में भाग लेने के लिए नागपुर पहुंची एमडीयू एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम 19वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में भाग लेने के लिए नागपुर पहुंची। एमडीयू एम्प्लयॉज क्रिकेट टीम का पहला मैच 27 दिसंबर को महाराष्ट्र एनिमल एंड फिशरी साइंस यूनिवर्सिटी के साथ होगा। 

एमडीयू एम्प्लॉयइज क्रिकेट टीम ने नागपुर के श्री बिंझाणी नगर महाविद्यालय, सक्करदरा में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में भाग लिया और एमडीयू का फ्लैग मार्च पास्ट किया। एमडीयू कप्तान राजकुमार, उप कप्तान डा. विपिन सैनी की अगुवाई में टीम के सदस्यों ने पूरी खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ ली।

एमडीयू एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम के सदस्य हैं- डा. सुखबीर हुड्डा, पंकज नैन, दीपक कुमार, नरेन्द्र शीलक, प्रवीन कुमार, योगेन्द्र सिवाच, ऋषि सैनी, गौरव दूरेजा, महिपाल, रामबीर, राजेश शर्मा, आनंद मोहन भगत, सुनील कुमार व राजेश रोहिल्ला।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, एकेडमिक अफ़ेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन आरएण्डडी प्रो. अरूण नंदा, परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, एमडीयू शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. विकास सिवाच तथा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने एमडीयू टीम को जीत की शुभकामनाओं के साथ एमडीयू से रवाना किया और बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि एमडीयू एम्प्लॉयज क्रिकेट टीम वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप की विजेता रही है।