एमडीयू एम्प्लाइज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह 13 जून को
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू एम्प्लाइज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह 13 जून को आयोजित किया जाएगा।
एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस समारोह में शिरकत करेंगे और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एम्प्लाइज को सम्मानित करेंगे। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के महासचिव अजमेर सिंह ने बताया कि यह पारितोषिक वितरण समारोह 13 जून को राधाकृष्णन सभागार में अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ होगा।
Girish Saini 

