एमडीयूः आठ सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को भावभीनी विदाई दी
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू से सेवानिवृत हुए आठ कर्मियो को कुलपति कांफ्रेंस कक्ष तथा संबद्ध कार्यालयों तथा विभागों में भावभीनी विदाई दी गई।
कुलपति कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने सेवानिवृत होने वाले कर्मियों- सहायक कुलसचिव जय भगवान राणा, सहायक कुलसचिव रणवीर, सहायक कुंदन सिंह, सहायक जयसिंह, यूसीएस शिक्षिका सरोज हुड्डा, लिपिक साहब सिंह, लिपिक धर्मबीर तथा हैड ड्राफ्टमैन जय सिंह को उनकी सेवानिवृति पर हार्दिक बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एमडीयू प्रशासन ने सेवानिवृत कर्मियों के कार्यकाल की सराहना की। सेवानिवृत कर्मियों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, यूसीएस निदेशिका प्रो. विनीता शुक्ला, एक्सईएन जेएस दहिया, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, कुलपति कार्यालय के अधीक्षक खैराती लाल समेत सेवानिवृति कर्मी एवं उनके परिजन मौजूद रहे। /01/06/2024
Girish Saini 

