एमडीयू-सीपीएएस के विद्यार्थियों ने भारतीय संसद का शैक्षणिक भ्रमण किया

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज़ (एमडीयू-सीपीएएस), गुरुग्राम के एलएलबी के 30 विद्यार्थियों के दल ने भारतीय संसद, नई दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण किया।
एमडीयू-सीपीएएस निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत ने बताया कि यह शैक्षणिक यात्रा भारतीय संविधान एवं राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम संवर्धन गतिविधि के रूप में आयोजित की गयी। इस दल का नेतृत्व विधि विभाग के समन्वयक डॉ. वीरेन्द्र एवं डॉ. कविता ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने संसद भवन की भव्य वास्तुकला, ऐतिहासिक महत्व एवं विभिन्न कक्षों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यप्रणाली, साथ ही संसदीय समितियों द्वारा विधेयकों के निर्माण, संशोधन एवं समीक्षा की प्रक्रियाओं को निकट से समझा।