वॉलीबॉल मुकाबले में जीयू को हराकर विजेता बना एमडीयू-सीपीएएस

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम स्थित एमडीयू-सीपीएएस के विद्यार्थियों ने एसजीटी विवि द्वारा आयोजित इंटर-यूनिवर्सिटी फेस्टिवल - औरा 2025 में भाग लेकर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।
एमडीयू-सीपीएएस की वॉलीबॉल टीम ने कप्तान नितिन यादव के नेतृत्व में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम विवि की टीम को फाइनल मुकाबले में 4 अंकों से हराकर जीत हासिल की। धीरज, अंकित, मोहित, गजेन्द्र, विवेक, अंशुल व आदर्श सहित पूरी टीम ने अनुशासन, तालमेल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। कप्तान नितिन यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एमडीयू-सीपीएएस निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार अहलावत ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी। डॉ. अनीशा सिवाच, समन्वयक स्पोर्ट्स समिति ने भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।