वॉलीबॉल मुकाबले में जीयू को हराकर विजेता बना एमडीयू-सीपीएएस
गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम स्थित एमडीयू-सीपीएएस के विद्यार्थियों ने एसजीटी विवि द्वारा आयोजित इंटर-यूनिवर्सिटी फेस्टिवल - औरा 2025 में भाग लेकर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।
एमडीयू-सीपीएएस की वॉलीबॉल टीम ने कप्तान नितिन यादव के नेतृत्व में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम विवि की टीम को फाइनल मुकाबले में 4 अंकों से हराकर जीत हासिल की। धीरज, अंकित, मोहित, गजेन्द्र, विवेक, अंशुल व आदर्श सहित पूरी टीम ने अनुशासन, तालमेल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। कप्तान नितिन यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एमडीयू-सीपीएएस निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार अहलावत ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी। डॉ. अनीशा सिवाच, समन्वयक स्पोर्ट्स समिति ने भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Girish Saini 

