सर्दियों में गुलदाउदी से महकेगा एमडीयू परिसर

शहर के तीन प्रमुख उद्योगपती करेंगे हरियाली बढ़ाने में सहयोग।

सर्दियों में गुलदाउदी से महकेगा एमडीयू परिसर

रोहतक, गिरीश सैनी। इस सर्दी के मौसम में एमडीयू की परिसर एक नई रंगीन छटा में नजर आएगा। विवि परिसर की फिजाओं में गुलदाउदी और अन्य मौसमी फूलों की खुशबू घुलने को तैयार है। एमडीयू के दयानंद वाटिका में तैयार किए गए हजारों फूलों के पौधे अब परिसर की सुंदरता को नया जीवन देने जा रहे हैं। इस पहल में शहर का उद्योग जगत भी विवि के साथ कदम से कदम मिलाकर शिक्षा और समाज के बीच सहयोग की नई मिसाल बना रहा है।

रोहतक के तीन प्रमुख उद्योगपति विवि की सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए आगे आए हैं। प्रमुख उद्योगपति राजेंद्र बंसल ने विवि की मातू राम यज्ञशाला से गेट नंबर-1 तक सेंट्रल विस्टा पर विभिन्न रंगों के फूलों की पौध देने की जिम्मेदारी ली है। वहीं उद्योगपति अंकुर बत्रा गेट नंबर-2 से गर्ल्स हॉस्टल कॉम्प्लेक्स तक के मार्ग को रंगीन फूलों से सजाने का पूरा खर्च वहन करेंगे। प्रमुख उद्योगपति राजेश जैन खेल परिसर में बन रहे नए गेट से लेकर खेल मैदान तक की सड़क के दोनों ओर हरियाली और फूलों की पौध लगाने में अपना योगदान देंगे।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति और शिक्षा का संबंध गहरा है। जब परिसर हरा-भरा और सुंदर होता है, तो यह विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सोच को भी समृद्ध करता है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एमडीयू हर मौसम में हरियाली और रंगों की मिसाल बने।

 

निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक ने कहा कि एमडीयू की पहचान केवल शिक्षा और शोध तक सीमित नहीं, बल्कि यह प्रकृति के संरक्षण और सौंदर्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। इस वर्ष एमडीयू परिसर में पिटुनिया (नीला, बरगंडी, व्हाइट, रेड, येलो), साल्विया रेड, पैंजी, इंपेशन, डिएन्थस और मेरीगोल्ड जैसे आकर्षक फूलों की बहार भी देखने को मिलेगी।