उत्तर पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव की तैयारियों में जुटा एमडीयू। 

उत्तर पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव की तैयारियों में जुटा एमडीयू। 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 9 फरवरी से प्रारंभ हो रहे उत्तर पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव रंग तरंग यूनिफेस्ट 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा की अध्यक्षता में मंगलवार को  रंग तरंग आयोजन टीम के संयोजकों, आयोजन समिति सदस्यों व स्टूडेंट वालंटियर्स की बैठक हुई। प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा इस मेगा इवेंट से जुड़ी है। ऐसे में सभी आयोजन टीम सदस्यों का दायित्त्व बनता है कि इस मेगा इवेंट के सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करें। प्रो. राणा ने स्टूडेंट वालंटियर्स से गंभीरता से अपनी ड्यूटी करने की अपील की।

निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने युवा महोत्सव के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवा महोत्सव की रूपरेखा साझा करते हुए आयोजन के दायित्व की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने स्टूडेंट वालंटियर्स से पूरी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने की बात कही। सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने भी आयोजन संबंधित महत्वपूर्ण ब्रीफिंग दी।