स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एमडीयू और रूहील फ्यूचर टेक्नोलॉजीज के बीच हुआ एमओयू

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एमडीयू और रूहील फ्यूचर टेक्नोलॉजीज के बीच हुआ एमओयू

रोहतक, गिरीश सैनी। छात्र नवाचार और उद्यमिता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एमडीयू ने रूहील फ्यूचर टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. के साथ एक एमओयू किया गया। विद्यार्थियों और युवा उद्यमियों के बीच नवाचार, इनक्यूबेशन और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह एमओयू किया गया है।

इस एमओयू पर एमडीयू की ओर से कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत और रूहील फ्यूचर टेक्नोलॉजीज की ओर से बाला देवी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस सहयोग के अंतर्गत एमडीयू अपने नवाचार एवं इनक्यूबेशन केंद्र के माध्यम से आवश्यक अधोसंरचना और नीति समर्थन प्रदान करेगा, जबकि रूहील फ्यूचर टेक्नोलॉजीज औद्योगिक मेंटरशिप, प्रशिक्षण, और स्टार्टअप्स के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेगा। सहयोग में बिज़नेस मॉडलिंग, वित्तीय प्रबंधन, डिजिटल ब्रांडिंग, निवेशक संपर्क और उत्पाद प्रोटोटाइप विकास जैसी सेवाएं शामिल होंगी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और नवाचार पर आधारित कौशल देने के लिए प्रतिबद्ध है। समझौते के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक संयुक्त समन्वय समिति और कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। आगामी योजनाओं में उद्यमिता बूट कैंप्स, विचार प्रयोगशालाएं, स्टार्टअप इनक्यूबेशन और आवासीय नवाचार परियोजनाएं शामिल हैं।

इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, कुलपति के सलाहकार प्रो. अजय राजन, नोडल अधिकारी इनक्यूबेशन सेंटर प्रो. प्रभाकर कौशिक, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।/10/5