एमबीए के विद्यार्थियों ने किया एलपीएस बोसार्ड का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के एमबीए के विद्यार्थियों के दल ने इंडस्ट्रियल विजिट प्रोग्राम के तहत एलपीएस बोसार्ड कंपनी का दौरा किया।
इमसॉर निदेशक प्रो सत्यवान बरोदा तथा सीसीपीसी निदेशिका प्रो दिव्या मल्हान ने करियर प्रगति में इंडस्ट्रियल टूर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को इंडस्ट्री का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ अमन वशिष्ठ तथा डॉ सौरभ कांत ने इस इंडस्ट्रियल विजिट प्रोग्राम का समन्वयन किया। प्राध्यापक डॉ सपना तथा डॉ ईश्वर मित्तल की अगुवाई में विद्यार्थियों के दल ने एलपीएस बोसार्ड की विजिट की।
एलपीएस बोसार्ड की एच.आर. हेड नेहा मेहंदीरत्ता ने विद्यार्थियों के दल का स्वागत किया और कंपनी की विकास यात्रा बारे जानकारी दी। उन्होंने कंपनी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उसकी रूपरेखा से अवगत करवाया। इंजीनियरिंग विभाग के हेड अनिरुद्ध ने कंपनी प्रोडक्शन के व्यावहारिक पहलुओं तथा कंपनी की कार्यप्रणाली बारे जानकारी दी।
Girish Saini 

