मेयर ने की सम्पत्तिकर एंव भवन शाखा के कार्यो की समीक्षा
निश्चित समयावधि में नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए।

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम, रोहतक के मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक बैठक में सम्पत्तिकर व भवन शाखा के कार्य की समीक्षा की। बैठक में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि संपत्ति कर बकाया भुगतान एवं अदेय प्रमाण पत्र (एनडीसी) पोर्टल पर आमजन से प्राप्त आवेदनो को लंबित न रखा जाए। बिना किसी ठोस कारण के आवेदन वापिस/रिवट न किए जाने तथा नियमानुसार कार्य समय पर किए जाने के भी निर्देश दिए गए। आवेदन दस्तावेजों में कमी होने पर संबंधित आवेदनकर्ताओं से सम्पर्क कर दस्तावेज लेकर उनके आवेदनों का नियमानुसार समाधान किया जाए। मेयर ने बताया कि पूर्व में लगभग 12000 आवेदन लंबित थे, जिनकी समीक्षा उपरांत निपटारा करवाया गया और वर्तमान में लगभग 2600 आवेदन ही लंबित है। उनका निपटान भी इसी सप्ताह करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
भवन शाखा के कार्य की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सरकार द्वारा निश्चित समय अवधि एवं नियमानुसार कार्य किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि भवन प्लान की स्वीकृति के लिए आवेदन पूर्ण दस्तावेजों सहित करें, ताकि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो। इस दौरान संयुक्त आयुक्त मंजीत सिंह, उपनिगम आयुक्त जितेंद्र सिंह, सहायक नगर योजनाकार तिलक राज, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी जगबीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।