मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए मतदाता सूचियों का मिलान जारी

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए मतदाता सूचियों का मिलान जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार बूथ स्तर अधिकारियों के माध्यम से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी के लिए वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का मिलान वर्ष 2002 की मतदाता सूची से किया जा रहा है। अभी तक राज्य में लगभग 95 लाख वर्तमान मतदाताओं का मिलान वर्ष 2002 की मतदाता सूची से किया जा चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त कार्य को समय पर पूरा करने के लिए राज्य के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। अभी तक मतदाताओं के मिलान के कार्य में फतेहाबाद (65.14 प्रतिशत), महेन्द्रगढ़ (64.27 प्रतिशत) व सिरसा (62.65 प्रतिशत) जिले राज्य में अव्वल स्थान पर है तथा पंचकूला (30.77 प्रतिशत), फरीदाबाद (21.06 प्रतिशत) व गुडग़ांव (15.29 प्रतिशत) जिले अभी पीछे चल रहे है।

यदि किसी वर्तमान मतदाता का विवरण वर्तमान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वर्ष 2002 की मतदाता सूची में नहीं मिल रहा है तो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट  www.eci.gov.in पर उपलब्ध सर्च यॉअर नेम इन लास्ट एसआईआर पर अपना व अपने रिश्तेदार का विवरण प्राप्त कर सकते है। सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि अपनी सही सूचना अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी को देने का सहयोग करें ताकि वर्ष 2002 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मिलान का कार्य समय पर पूरा किया जा सके।