दोआबा कॉलेज में मास्टरमाईंडस- टैकफैस्ट समाप्त

दोआबा कॉलेज में मास्टरमाईंडस- टैकफैस्ट समाप्त

जालन्धर, 20 अक्तूबर 2022: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट मैथेमेटिकस तथा कम्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग द्वारा मास्टरमाईंडस- टैकफैस्ट का आयोजन डीबीटी मिनिस्ट्री ऑफ साईंस भारत सरकार के सहयोग से करवाया गया जिसमें जालन्धर जिले के 12 कॉलेजों के 330 विद्यार्थियों ने दूसरे दिन 25 इवेंटस में भाग लिया। चंद्र मोहन, प्रधान- आर्य शिक्षा मण्डल तथा दोआबा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, जालन्धर बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा व डा. राजीव खोसला- प्रोग्राम डायरैक्टरस, प्रो. नवीन जोशी व प्रो. गुलशन शर्मा- ओरगेनाइजिंग सैक्रैटरीज़, प्रो. कुलदीप कुमार यादव, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 
 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के भौगौलिक युग में यह बहुत ज़रूरी है कि विद्यार्थियों को विज्ञान और नई तकनीक के साथ जोड़ा जाए ताकि वह अपने जीवन की हर परीक्षा के दौर में इनके बहु उपयोगी टूल्ज़ की सहायता से सफल हो कर अच्छे रोजगार के अवसर पा सकें। 

प्रो. नवीन जोशी ने कहा कि मास्टर माईंडस टैक फैस्ट इवेंट करवाने का सबसे बड़ा मकसद साईंस एवं मैथेमेटिकस विषयों में विद्यार्थियों की रूची जगाना तथा इन दोनो विषयों में समय रहते विद्यार्थी को निपुण बनाकर विभिन्न कम्पीटीशनस के योग्य बनाना है। समारौह का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ किया गया। 

मुख्य मेहमान श्री चंद्र मोहन ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में साईंस और टैक्नॉलजी विषयों की महारथ बहुत ज़रूरत है ताकि वह आज के दौर में इन तकनीकों का इस्तेमाल कर अपने अपने क्षेत्र में सफल हो सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरा विश्व तकनीकी वर्कफोर्स के लिए भारत पर निर्भर होगा, इसीलिए नई तकनीकों में निपुण हो कर विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ लेना चाहिए।   

दूसरे दिन विद्यार्थियों ने आईटी क्विज़, साईंस क्विज़, पेपर प्रेजेंटेशन, एक्टेंपोर, मैथेमेटिकस फॉर फन, इन्जवायमेंट एंड क्रिएटिविटी, अकादमिक राईटिंग, ई-मिक्स एंड मैच, पोस्टर मैकिंग, नेट सेवी, लोजिक डिवैल्पमेंट, सॉफ्टवेयर शौकेस, मोबाईल एप्लीकेसन शोकेस, मैथेमेटिकल ओरीगामी, प्री-प्रिपेयड पोस्टर, एडमैडशो, मिमिकरी, रंगोली, बेस्ट साईंस टीचर आदि इवेंट करवाए गए। ओवरऑल ट्राफी खालसा कॉलेज, जालन्धर, फर्सट रनरअप डीएवी कॉलेज जालन्धर, सैकंड रनरअप कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जीती। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. राजीव खोसला व प्रो. अरविंद नंदा ने विजयी विद्यार्थियों को मौमेंटो एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। मंच संचालन प्रो. साक्षी एवं डा. शिविका दत्ता ने बखूबी किया। 
दोआबा कॉलेज में आयोजित मास्टरमाईंड टैक फैस्ट में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, श्री चंद्र मोहन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए साथ में विभिन्न आईटमस में भाग लेते विद्यार्थी।