दोआबा कॉलेज में मास्टरमाईंडस- टैकफैस्ट आरम्भ

दोआबा कॉलेज में मास्टरमाईंडस- टैकफैस्ट आरम्भ
दोआबा कॉलेज में आयोजित मास्टरमाईंड टैक फैस्ट में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. जयइंदर सिंह विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए साथ में विभिन्न आईटमस में भाग लेते विद्यार्थी।

जालन्धर, 19 अक्तूबर 2022: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट मैथेमेटिकस तथा कम्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग द्वारा मास्टरमाईंडस- टैकफैस्ट का आयोजन डीबीटी मिनिस्ट्री ऑफ साईंस भारत सरकार के सहयोग से करवाया गया जिसमें जालन्धर जिले के 24 स्कूलों के 523 विद्यार्थियों ने पहले दिन 21 इवेंटस में भाग लिया। डा. जयइंदर सिंह, पीसीएस- एसडीएम-1 जालन्धर बतौर मुख्य मेहमान, दीपक- स्टैट अवार्डी प्राध्यापक व विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपलस बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा व डा. राजीव खोसला- प्रोग्राम डायरैक्टरस, प्रो. नवीन जोशी व प्रो. गुलशन शर्मा- ओरगेनाइजिंग सैक्रैटरीज़, प्रो. कुलदीप कुमार यादव, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।  

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज के बहुत सारे विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का विभिन्न क्षेत्रों- खेल कूद, राजनीति, हिन्दी एवं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री तथा शैक्षणिक क्षेत्र में बहुत नाम रोशन किया है जिससे कि विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर जीवन में ऊँचाईयों को छूने का प्रयास करना चाहिए। 

समारौह का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ किया गया। मुख्य मेहमान डा. जयइंदर सिंह ने कहा कि आज के दौर में यह बहुत ज़रूरी है कि विद्यार्थी अपने अंदर वैज्ञानिक सोच एवं साईंटिफिक टैंपर को समय रहते डिवैल्प करें ताकि वह अपने आप को नई टैक्नॉलजी के साथ अपडेट एवं अपग्रेड करते हुए प्रतिस्पर्धा के युग में समय रहते  सही रोजगार प्राप्त कर सकें।

पहले दिन विद्यार्थियों ने सिप एंड शाऊट- पेपर प्रेजंटेशन, पेंट यूअर स्किलस, एमएस पेंट, बेस्ट आऊट आफ वेस्ट, पोस्टर मैकिंग, मॉडल एकजीबीजन, एक्सटैंपोर, रंगोली, नेट सेवी, कोरियोग्राफी, ग्रुप डांस, मैथेमैटिकल स्किलस, पेनमैनशिप- राईटिंग, ऐसऐ राइटिंग, फोटोग्राफी, टैंपल रन आदि में भाग लिया। ऑवरआल ट्राफी गर्वनमेंट सीनीयर सैकण्डरी जूनियर मॉडल स्कूल, फर्सट रनरअप जालन्धर मॉडल स्कूल, सैकेंड रनरअप डीएसएसडी बवॉयज ने प्राप्त की। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा ने विजयी विद्यार्थियों को मौमेंटो एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। मंच संचालन प्रो. साक्षी एवं डा. शिविका दत्ता ने बखूबी किया।