रोजगार कौशल में महारत हासिल करना ही सफलता की कुंजी: कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
सात दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ।

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एफडीसी सेमिनार हॉल में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से सात दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसका शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सुनहरे करियर के लिए हुनर को तराशना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज का समय केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि रोजगार कौशल में महारत हासिल करना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सक्रिय शिक्षार्थी बनें, झिझक छोड़ें और पूरे उत्साह से इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया। निदेशिका, सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान ने कहा कि रोजगार कौशल आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सह-आयोजन सचिव डॉ. बिमला ने आभार जताया।
महिंद्रा प्राइड क्लासरूम से रिसोर्स पर्सन डॉ. विनीत मेहता ने प्रशिक्षण की दिशा व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान निदेशक एफडीसी प्रो. मुनीष गर्ग, भूगोल विभागाध्यक्ष व डीन पी एंड डी प्रो. प्रमोद भारद्वाज, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी, पीआरओ पंकज नैन सहित शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।