भाषण प्रतियोगिता में मानवी प्रथम, सीरत द्वितीय

भाषण प्रतियोगिता में मानवी प्रथम, सीरत द्वितीय

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू फैकल्टी क्लब में जारी पब्लिक स्पीकिंग कैंप के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संचालन मेंटर अंकिता ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए देशभक्ति विषय पर अपने विचारों को स्पष्ट, आत्मविश्वास पूर्ण तथा प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।  


इस प्रतियोगिता में मानवी ने प्रथम, सीरत ने दूसरा और शौर्य व अंजनी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका जतिन व हिमांशु ने निभाई। इस दौरान डॉ. हरि मोहन व डॉ. अंजू पंवार मौजूद रहे।