परिजनों की मांग पर सीबीआई को सौंपी जाए मनीषा हत्याकांड की जांचः पूर्व सीएम हुड्डा

कहा, हरियाणा में बीजेपी ने पूरी तरह गुंडाराज स्थापित कर दिया।

परिजनों की मांग पर सीबीआई को सौंपी जाए मनीषा हत्याकांड की जांचः पूर्व सीएम हुड्डा

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि परिवार की मांग को मानते हुए मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए, क्योंकि पूरे मामले में अब तक हरियाणा सरकार और पुलिस की भूमिका नकारा व गैर जिम्मेदाराना रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को सुसाइड साबित करने की भी दुर्भाग्यपूर्ण कोशिश की जा रही है और इस नृशंस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी अब तक आजाद घूम रहे हैं। पूर्व सीएम ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी ने पूरी तरह गुंडाराज स्थापित कर दिया है। आए दिन इस तरह की वारदात सामने आ रही हैं। लोहारू में मनीषा की हत्या के बाद अब जींद में भी बच्चों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। गुरुग्राम में कलाकारों पर फायरिंग की गई। प्रदेश में रोज तीन से चार हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधी जब मर्जी, जो मर्जी वारदात को अंजाम देते हैं और सरकार मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रहती है। हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति के चलते ही हरियाणा में कोई नया निवेश नहीं आ पा रहा, जबकि 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में पूरे देश का नंबर राज्य था।

बॉक्स-

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए फर्जी वोटर के मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी से हलफनामा मांगने वाले चुनाव आयोग को पहले खुद हलफनामा देना चाहिए। चुनाव आयोग लिखकर दे कि कहीं भी फर्जी वोटर या एक-एक आदमी के दो-दो वोट नहीं है। अगर आयोग लिखकर देता है तो हम उसको अनगिनत सबूत देने के लिए तैयार हैं। अपनी कारगुजारियों पर पर्दा ढ़कने के लिए चुनाव आयोग राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहा है, जबकि जनता यह समझ चुकी है कि आयोग पूरी तरह बीजेपी की टीम की तरह काम कर रहा है। उन्होंने इसे देश के लोकतंत्र के लिए घातक स्थिति बताते हुए कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत रहेगा, जब तमाम संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र तौर पर कार्य करेंगी।