हरियाणा कला प्रवीण पुरस्कार के लिए चुनी गई मालविका
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार द्वारा शास्त्रीय नृत्य विधा के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की पूर्व छात्रा (एलुमना) मालविका पंडित को -हरियाणा कला प्रवीण पुरस्कार के लिए चुना गया है।
प्रतिष्ठित नृत्यांगना, नृत्य शिक्षिका एवं कोरियोग्राफर मालविका पंडित को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 26 जून को पंचकूला में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। एमडीयू निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने मालविका पंडित को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
