धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाना समय की जरूरत:  प्रो. हरीश कुमार 

दृश्य कला विभाग ने एमडीयू परिसर में चलाया प्लास्टिक फ्री अभियान।  

धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाना समय की जरूरत:  प्रो. हरीश कुमार 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में प्लास्टिक फ्री अभियान चलाया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार के दिशा निर्देशन में प्राध्यापक डॉ. राजेश चौहान, डॉ. अंजलि दूहन, प्रवीन कुमार, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने एमडीयू परिसर में प्लास्टिक फ्री अभियान में भाग लेते हुए दृश्य कला विभाग के आस पास के क्षेत्र में फैली प्लास्टिक की वस्तुएं एकत्र कर विवि परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का सार्थक संदेश दिया।

डॉ. राजेश चौहान ने इस अभियान का समन्वयन किया। प्रो. हरीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बारे समाज को जागरूक होना होगा और एकजुट होकर धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे।