जानलेवा हमले के बाद इलाज के दौरान मौत के मामले में मुख्य आरोपी काबू

जानलेवा हमले के बाद इलाज के दौरान मौत के मामले में मुख्य आरोपी काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने इलाज के दौरान कसरेंटी निवासी जोगेंद्र की मौत होने के मामले में मुख्य आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। ध्यान रहे कि 2 अक्टूबर 2025 को सुनील ने अनिल व जोगेन्द्र पर डंडे से हमला किया था। 13 अक्टूबर 2025 को इलाज के दौरान हमले में लगी चोटों के कारण जोगेंद्र की मौत हो गई।

 

प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि कसरेंटी निवासी अनिल की शिकायत पर जांच में पता चला कि अनिल अपने दोस्त जोगेन्द्र के साथ अटायल नहर पर बैठा था। इसी दौरान सुनील अपनी गाड़ी में वहां आया और दोनों के साथ बहस करने लगा। वह अपनी गाड़ी में रखा डंडा लेकर आया और वहां बैठने की बात को लेकर उन दोनों को पीटना शुरू कर दिया। दोनों ने अपना बचाव किया। सुनील ने अपने दोस्तों को वहां बुला लिया और दोनों का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। चोट लगने से घायल इन दोनों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

 

मामले की जांच के दौरान हमले में लगी चोटों के कारण जोगेंद्र की मौत हो गई। 14 अक्टूबर 2025 को आरोपी सुनील उर्फ शीला निवासी अटायल को गिरफ्तार किया गया।