महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट ने स्कूली छात्रों को गर्म कपड़े वितरित किए

महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट ने स्कूली छात्रों को गर्म कपड़े वितरित किए

रोहतक, गिरीश सैनी। बढ़ती ठंड के मद्देनजर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मदीना में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा छात्रों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान भगवतीपुर, मदीना, मोखरा व निंदाना स्कूल के प्राचार्य व कर्मचारी मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्रस्ट के सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि सर्दी को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा सरकारी स्कूलों में गरम स्वेटर व जूते वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान प्राचार्य अंजना सिंह, सविता, अनु, सुमन, सुधीर, कृष्णा रंजन और ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोयल, लोकेश जैन, सुशील गुप्ता, देशराज बंसल, मुकेश गुप्ता, विजय गोयल, मनोज गुप्ता, पुनीत गर्ग आदि मौजूद रहे।