महाराजा अग्रसेन जयंती 21 व 22 सितंबर को मनाई जाएगी

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन जयंती आयोजन को लेकर महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट की एक बैठक प्रधान सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर दो दिवसीय समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर 21 व 22 सितंबर को विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 सितंबर को सुबह एप्रोच रोड पर रक्तदान शिविर, भंडारा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर तथा सायंकाल वैश्य महिला महाविद्यालय में 151 जोड़ों द्वारा हवन यज्ञ आयोजित किया जाएगा। 22 सितंबर को सुबह एक ईंट एक रुपया चौक पर ध्वजारोहण, महाराजा अग्रसेन भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह, सायंकाल महाराजा अग्रसेन चौक पर महाआरती का आयोजन होगा। इस दौरान शोभा यात्रा वैश्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर झज्जर रोड, एप्रोच रोड, अनाज मंडी, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, इंदिरा मार्केट, केवल गंज होते हुए बाबरा चौक पर संपन्न होगी।