हिंदू कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका मधुबाला राष्ट्रीय एकता शिविर में स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम

हिंदू कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका मधुबाला राष्ट्रीय एकता शिविर में स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका मधुबाला ने फकीर मोहन दास यूनिवर्सिटी, बालेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की तरफ से सहभागिता की। 

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी ने बताया कि इस सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रत्येक दिन की शुरुआत योगा से हुई। महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान के बाद दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से होता था। प्रत्येक दिन स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, योगा, नृत्य एवं  भाषण आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। हिंदू कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका मधुबाला ने सभी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करते हुए स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय परिसर पहुंचने पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने स्वयंसेविका मधुबाला को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक है।