गांव गांधरा में जनसंपर्क अभियान चलाकर किया मतदान के प्रति जागरूक
सांपला, गिरीश सैनी। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, सांपला में नोडल अधिकारी डॉ.दीपक लठवाल के नेतृत्व में मंगलवार को गांव गांधरा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी मतदाताओं से अपील की गई कि आगामी 25 मई को अपने मत का अवश्य प्रयोग करें और सही प्रत्याशी का चुनाव कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
डॉ.दीपक लठवाल ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गांव गांधरा में गली-गली जनसंपर्क अभियान चला कर सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
Girish Saini 

