भगवान श्री विश्कर्मा जी का दिवस आयोजित
सीनियर बीजेपी नेता रजनीश धीमान विशेष तौर पर हुए शामिल
                        लुधियाना: भगवान श्री विश्कर्मा जी का दिवस आज (नवंबर 15) बहुत धूम धाम से बाबा विश्वकर्मा सेवा दल एवम श्री हरि मन्दिर सभा की तरफ  से मनाया गया जिस में खास तौर पर सीनियर बीजेपी नेता रजनीश धीमान शामिल हुए और सभी देश वासियों को मुबरकबाद दी,
हवन यज्ञ के बाद सभी के लिए लंगर लगाया गया। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त सतपाल कपूर, लखबीर सोहल, जसबीर सोहल, संदीप सैंभी, पन्ना लाल, हंस राज, तरलोचन सिंह, हरदेव सिंह व नन्द किशोर शामिल उपस्थित थे।
                            
                
                                    cityairnews                                
        
        
        
