भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

रोहतक, गिरीश सैनी। जैन सभा के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव एवं जन्म जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। सकल जैन समाज ने शहर में भव्य मनोहारी स्वर्ण रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ साधु संतों की छत्रछाया में निकाली।
बतौर मुख्य अतिथि, समाज सेवी राजेश जैन ने रथ यात्रा को मनोज जैन पंसारी, भरतेश जैन पंसारी, जैन सभा प्रधान दीपक जैन, मनोज जैन, नवीन जैन, राजीव जैन, पार्षद डिम्पल जैन, अतुल जैन मालाबार सहित अन्य गणमान्य जन के साथ धर्म की झण्डी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। बाबरा मोहल्ला श्री दिगंबर जैन मंदिर से श्रीजी को रथ यात्रा पर विराजमान कर झज्जर रोड स्थित जैन जती से शुरू यह यात्रा भगवान महावीर मार्ग, अप्रोच रोड, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, शांतमई चौक, गोहाना अड्डा, दिल्ली दरवाजा, बड़ा बाजार, केवल गंज, बाबरा मोहल्ला, शहर के सभी स्थानकों व जैन मंदिरों से होते हुए वापस बाबरा मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। यहां इन्द्रों ने 108 कलशों द्वारा श्रीजी का अभिषेक कर महा शांति धारा की और संगीतमय महाआरती की।
शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर के संदेश प्राणी मात्र से प्रेम करो, जियो और जीने दो, सभी धर्मों का सार मत करो जीव संहार के अनुकरण का संदेश दिया। यात्रा के मार्ग में जगह-जगह खाने पीने के स्टाल लगाए गए।