विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान की अध्यक्षता में सेक्टर 3 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित बुजुर्गों से चाय पर चर्चा के अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया।


सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बुजुर्गों को बताया कि नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर फोन कर नागरिक मुक्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, सोमवार से शनिवार तक प्राधिकरण के कार्यालय में आकर भी मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि 13 सितंबर 2025 को स्थानीय न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक अपने लंबित मुकदमों को रखकर जल्द से जल्द न्याय प्राप्त कर सकते हैं।

 

इस दौरान पैनल अधिवक्ताओं सतनाम सिंह लूथरा, सुनील कुमार व अतुल अधिकार मित्र ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों व मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में प्राधिकरण द्वारा एक कैंपेन शुरु किया गया है, जिसके तहत सभी को अधिक से अधिक कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा सिविल हॉस्पिटल, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मेन ब्रांच, सामान्य बस अड्डा पर आय़ोजित विशेष कैंप में भी वृद्ध व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर पैनल अधिवक्ताओं से मिल सकते हैं। इस दौरान पॉलीक्लिनिक के चिकित्सकों ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की औऱ उचित परामर्श दिया।